Johar Live Desk : हरियाणा में बीते 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 थी, और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। इससे पहले देर रात 12:46 बजे रोहतक में भूकंप के झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता 3.3 थी। इसका केंद्र रोहतक के भालौठ गांव के पास था। इस सप्ताह हरियाणा में यह चौथा भूकंप है। भूकंप के झटकों से लोग डर गए और कई अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
दिल्ली-एनसीआर में भी हाल के दिनों में यह चौथा भूकंप है। इससे पहले 11 जुलाई को झज्जर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था, और 10 जुलाई को 4.4 तीव्रता का एक और भूकंप रिकॉर्ड किया गया था। एनसीएस के मुताबिक, 10 जुलाई से अब तक रोहतक के 40 किलोमीटर के दायरे में 2.5 से अधिक तीव्रता के चार भूकंप आ चुके हैं। 10 जुलाई को झज्जर में दो मिनट के अंतराल में दो भूकंप आए थे।
Also Read : CM नीतीश कुमार ने बिहार को दिया बड़ा तोहफा, 11,346 सड़कों और 730 पुलों का किया शिलान्यास