Johar Live Desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने अनुभव और टीम में सिलेक्शन के पुराने दिनों को याद किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमन वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतते हुए इतिहास रच दिया। फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया।
View this post on Instagram
हरमनप्रीत के अनुभव की चार बातें :
- टीम में पहले दिन डर महसूस हुआ : हरमनप्रीत ने कहा कि सिलेक्शन के बाद पहले दिन ड्रेसिंग रूम में उन्हें डर लगा था। कई लोग उन्हें जज कर रहे थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने प्रदर्शन से साबित किया कि मेहनत किसी भी राय से बड़ी होती है।
- ‘महारानी’ वेब सीरीज से जुड़ी प्रेरणा : टूर्नामेंट के बाद उन्होंने ‘महारानी’ वेब सीरीज देखी। नायिका रानी भारती को लोग बोलने से पहले जज करते हैं। हरमनप्रीत ने कहा कि टीम में सिलेक्शन के दौरान उन्हें भी ऐसा अनुभव हुआ था। उन्होंने इसे इग्नोर किया और मेहनत जारी रखी।
- डरी नहीं, डटी रहीं और खुद को साबित किया : हरमनप्रीत ने बताया कि ड्रेसिंग रूम के पहले दिन वह छोटी उम्र की होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और अपने खेल से खुद को साबित किया। उनका संदेश है कि हमेशा वही करें जो आप करना चाहते हैं।
- पहली टी-शर्ट और क्रिकेट का इशारा : हरमनप्रीत के पिता हरमंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि जन्म के समय उन्हें पहली टी-शर्ट बैट के निशान और ‘Good Batting’ के संदेश के साथ दी गई थी। इस छोटी सी निशानी ने आज भारतीय क्रिकेट में हरमनप्रीत को इतिहास रचने में मदद की।
हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर की, जिसमें उनकी टी-शर्ट पर लिखा था कि क्रिकेट जेंटलमैन का नहीं बल्कि हर किसी का गेम है।
Also Read : IND vs SA : नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान जल्द… जानें तारीख


