Uttar Pradesh (Budaun) : बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में उस वक्त खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. जब शादी से महज कुछ घंटे पहले दुल्हन की अचानक मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त दीक्षा (20 वर्षीय) के तौर पर की गई है. रविवार की रात दीक्षा की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
दीक्षा की शादी सोमवार को मुरादाबाद निवासी युवक से होनी थी. बरात के स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही थीं. हल्दी और मेहंदी की रस्मों में दीक्षा ने हंसी-खुशी हिस्सा लिया था और फोटोशूट कराकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किए थे. मगर उसी रात करीब डेढ़ बजे पेट दर्द की शिकायत के बाद वह टॉयलेट गई, जहां उसकी हालत बिगड़ती चली गई. मां सरोज ने जब उसे संभाला, तब तक उसकी सांसें तेज चल रही थीं और गर्दन अकड़ गई थी. जब तक गांव के डॉक्टर को बुलाया गया दीक्षा की मौत हो चुकी थी.
परिजनों ने बताया कि दीक्षा को दिल की बीमारी थी और दिल्ली से उसका इलाज चल रहा था. वह इस्लामनगर के एक डिग्री कॉलेज से BA की पढ़ाई कर रही थी. चार बेटों वाले दिनेश पाल सिंह की दीक्षा इकलौती बेटी और सबसे बड़ी संतान थी. दीक्षा की असमय मौत से दोनों परिवारों में गहरा शोक फैल गया है. शादी की रौनक वाले घर में अब सन्नाटा और आंसुओं की चीखें गूंज रही हैं.
Also Read : वन विभाग के जागते ही थम गया दलमा में शिकार
Also Read : कभी स्वीटी, कभी नेहा तो कभी बनी सीमा, 21 साल की उम्र में की 12 शादियां… सबके साथ किया कांड
Also Read : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम
Also Read : गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें चेक करने का पूरा प्रोसेस