Chatra: टंडवा थाना क्षेत्र में हाईवा वाहन चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी गया हाईवा वाहन भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, वादी सरोज कुमार नायक की शिकायत पर टंडवा थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें हाईवा (पंजीयन संख्या JH02AU-3986) की चोरी का उल्लेख था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। टंडवा थाना प्रभारी पु.नि. उमेश राम के नेतृत्व में उड़सू मोड़ पर वाहन जांच के दौरान एक नीली डिजायर कार (JH24G-4669) को रोका गया। कार में सवार तीनों युवकों से पूछताछ में चोरी की बात सामने आई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मो. सरफराज हुसैन, निरंजन कुमार उर्फ करूवा (दोनों निवासी – बुंडू, थाना केरेडारी, हजारीबाग) और संजय कुमार (निवासी एदला, थाना सिमरिया, चतरा) के रूप में हुई है। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने माँ तारा पेट्रोल पंप, टंडवा से हाईवा चोरी कर उसे पिपरवार थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ में हनुमान मंदिर के पीछे छिपा रखा था।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हाईवा वाहन को बरामद कर लिया। इनके पास से डिजायर कार, तीन एंड्रॉयड मोबाइल और एक कीपैड फोन भी जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी उमेश राम, सौरभ कुमार सहित टंडवा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
चतरा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।