Patna : बिहार में बढ़ते अपराध के बीच राजधानी पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर ‘गुंडा राज’ नाम से पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के जरिए सरकार पर सीधा निशाना साधा गया है।
नेताओं की तस्वीरों के साथ हत्याओं का जिक्र
पोस्टर में PM नरेंद्र मोदी, CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM सम्राट चौधरी की तस्वीरें हैं। उनके चारों ओर हाल के दिनों में हुई 8 बड़ी हत्याओं का उल्लेख किया गया है।
व्यापारियों और पेशेवरों की हत्या पर चिंता
पोस्टर में 4 जुलाई को पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका, 10 जुलाई को मुजफ्फरपुर में मक्का कारोबारी दीपक शाह, 11 जुलाई को नालंदा में PMCH की नर्स, और 13 जुलाई को पटना में विक्रम झा की हत्या जैसे मामलों का जिक्र किया गया है।
इसके अलावा छपरा में शिक्षक संतोष राय, पटना में बालू कारोबारी रमाकांत यादव, कारोबारी पुट्टू खान और वकील जितेंद्र मेहता की हत्याओं का भी विवरण पोस्टर में दिया गया है।
सरकार की आलोचना, लेकिन पोस्टर लगाने वाले का पता नहीं
इन पोस्टरों के जरिए यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और आम लोग असुरक्षित हैं। हालांकि, ये पोस्टर किसने लगाए हैं, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है।
Also Read : जल्द ही लातेहार बन जाएगा पूरी तरह से उग्रवाद मुक्त जिला : SP