Gumla : खेल नगरी के रूप में पहचान बना चुके गुमला जिले के लिए एक और गर्व का पल आया है। यहां के राजकीयकृत मध्य विद्यालय, गुमला मुख्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र कृष्ण टाना भगत का चयन इंडिया अंडर-16 क्रिकेट टीम में हुआ है।
14 वर्षीय कृष्ण टाना भगत मूल रूप से सिसई प्रखंड के नगर सिसकारी गांव का रहने वाला है। फिलहाल वह महुआडीपा में एक दोस्त के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई और क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा है। रोजाना बस से स्कूल आता-जाता है और शाम को परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कोच ज्ञान सर के मार्गदर्शन में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेता है।
कृष्णा के पिता हिमाचल प्रदेश में वेल्डिंग का काम करते हैं, जबकि मां सिलाई का कार्य करती हैं। क्रिकेट के प्रति कृष्णा का प्रेम बचपन से ही रहा है, और माता-पिता ने उसे हमेशा प्रोत्साहित किया। दिसंबर 2024 में रांची में हुए ट्रायल में उसे बतौर बैट्समैन चुना गया।
कृष्णा के चयन से स्कूल में खुशी का माहौल है। शिक्षक, छात्र और स्थानीय लोग उसे बधाइयाँ दे रहे हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
Also Read : कुलगाम मुठभेड़: तीसरे दिन भी जारी एन’काउंटर, अब तक तीन आतंकी ढेर