Gumla : गुमला जिले की बेटी शुभांगी क्षितिजा सौरभ ने एक बार फिर अपने हुनर और मेहनत से गुमला का नाम रोशन किया है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद अब उन्हें 15 अगस्त के दिन राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी तब सामने आई जब गुमला पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक खुद शुभांगी के घर यह आमंत्रण पत्र लेकर पहुंचे। यह पल शुभांगी और उनके परिवार के लिए बेहद गर्व का था। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। शुभांगी ने कहा कि यह उनके जीवन की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और वह इसके लिए अपने माता-पिता, शिक्षकों और समाज का आभार व्यक्त करती हैं।
पोस्टल विभाग के अधिकारियों ने भी शुभांगी की इस उपलब्धि की सराहना की और इसे पूरे जिले के लिए गौरव की बात बताया। शुभांगी शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं और सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती रही हैं।
Also Read : सौरव गांगुली की क्रिकेट प्रशासन में वापसी की तैयारी, CAB अध्यक्ष पद के लिए दाखिल कर सकते हैं नामांकन
Also Read : झारखंड, बंगाल और महाराष्ट्र की 12 ठिकानों पर चल रही ED की छापेमारी
Also Read : चीन दौरे पर जा सकते हैं PM मोदी