Johar Live Desk : IPL 2025 के 67वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए भले ही अलग-अलग मायने रखता हो, लेकिन रोमांच भरपूर रहने की उम्मीद है. गुजरात पहले ही प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है और इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर है. ऐसे में टीम इस लीग स्टेज को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी.
वहीं दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन यह मुकाबला उसके आत्मसम्मान से जुड़ा होगा. एमएस धोनी की कप्तानी में CSK चाहेगी कि वह जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन करे और युवा खिलाड़ियों को आगे का आत्मविश्वास दे सके.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट :
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को काफी मदद देती है. यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. इस मैदान पर दूसरी पारी में खेलने वाली टीम को अधिक सफलता मिली है, ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना एक समझदारी भरा फैसला होगा. ओस की भूमिका भी अहम हो सकती है, जिससे बाद में बल्लेबाजी करना और भी आसान हो सकता है. जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, उसे कम से कम 200 रन का स्कोर खड़ा करना होगा.
संभावित प्लेइंग-11 :
गुजरात टाइटंस (GT) : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर : साई सुदर्शन.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : आयुष महात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर : मथीशा पथिराना.
Also Read : झारखंड में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी