Johar Live Desk : भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी दिखाई। सेंसेक्स 1,021.93 अंक उछलकर 81,619.59 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 322.2 अंक की बढ़त के साथ 24,953.50 पर कारोबार कर रहा था। इस तेजी का मुख्य कारण स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए बड़े ऐलान माने जा रहे हैं।
रुपये में भी तेजी
सुबह के कारोबार में भारतीय रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 87.45 पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में सामान्य रुख के बीच GIFT निफ्टी 0.88% की बढ़त के साथ 24,871 पर कारोबार करता दिखा। एशिया-प्रशांत बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.62% और टॉपिक्स इंडेक्स 0.42% ऊपर रहा। वहीं, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.06% और कोस्डैक में 1.44% की गिरावट दर्ज की गई। हांगकांग का हैंगसेंग वायदा 25,214 पर मजबूती दिखा रहा था।
अमेरिकी बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखा गया। फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते S&P 500 फ्यूचर्स 0.11%, डॉव फ्यूचर्स 0.09% और नैस्डैक फ्यूचर्स 0.18% की बढ़त में रहे।
पीएम मोदी के ऐलान का असर
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाले कई बड़े ऐलान किए, जिनका असर शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है। पीएम ने दिवाली से पहले जीएसटी में भारी कटौती का संकेत दिया। साथ ही, ‘मेड इन इंडिया’ सेमीकंडक्टर चिप्स के लॉन्च और रक्षा क्षेत्र में ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ की घोषणा की। उन्होंने फार्मा रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग और ऊर्जा सुरक्षा पर सरकार के फोकस को भी रेखांकित किया।
जीएसटी कटौती की उम्मीद से बाजार उत्साहित
पीएम के जीएसटी कटौती के ऐलान के बाद मंत्रियों का समूह (GoM) 20 और 21 अगस्त को बैठक करेगा। इसके अलावा, 18-19 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने की संभावना है। माना जा रहा है कि टैक्स में कटौती से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और उपभोग में तेजी आएगी।
पिछले सप्ताह का प्रदर्शन
पिछले सप्ताह निफ्टी-50 में 0.25% की बढ़त देखी गई और यह 24,631 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, सेंसेक्स 0.30% की तेजी के साथ 80,598 पर बंद हुआ था। आज की तेजी ने बाजार में निवेशकों का उत्साह और बढ़ा दिया है।
Also Read : बिहार में हटाए गए 65 लाख वोटरों की सूची सार्वजनिक, चुनाव आयोग ने दी सफाई