Johar Live Desk : टेक प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है। Google ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक इवेंट ‘Made by Google 2025’ का ऐलान कर दिया है। यह धमाकेदार इवेंट 20 अगस्त 2025 को न्यू यॉर्क सिटी में आयोजित होगा, जो भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा।
इस इवेंट में गूगल अपने पॉपुलर Pixel पोर्टफोलियो के नए डिवाइसेज़ से पर्दा उठा सकता है। हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर किसी डिवाइस की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार इवेंट में टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
Pixel 10 Series: गूगल का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन
इस बार गूगल अपनी नई Pixel 10 Series पेश कर सकता है, जिसमें चार दमदार डिवाइसेज़ हो सकते हैं:
- Pixel 10
- Pixel 10 Pro
- Pixel 10 Pro XL
- Pixel 10 Pro Fold
इन फोन्स में एकदम नया Tensor G5 चिपसेट मिलेगा, जो बेहतर परफॉर्मेंस और हीट कंट्रोल देगा। साथ ही, सभी फोन्स नए Android 16 OS पर चलेंगे, जिसमें स्मार्ट AI फीचर्स का तड़का होगा। फोन के डिज़ाइन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
Pixel Watch 4: स्मार्टवॉच का स्मार्ट अवतार
गूगल अपनी अगली जनरेशन की स्मार्टवॉच Pixel Watch 4 भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकता है। यह दो साइज में आ सकती है और इसमें मिलेगी:
- ज्यादा बैटरी लाइफ
- एडवांस फिटनेस ट्रैकिंग
- और Fitbit का इंटीग्रेशन
Pixel Buds 2a: शानदार साउंड
गूगल एक नया ऑडियो प्रोडक्ट Pixel Buds 2a भी ला सकता है, जो प्रीमियम Pixel Buds Pro 2 का बजट-फ्रेंडली वर्जन होगा। इसमें भी कुछ AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
लाइव देखें पूरा इवेंट
जो लोग इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकते, वे इसे गूगल की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर लाइव देख सकते हैं।
Also Read : नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा : अश्विनी चौबे