Ranchi : ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अक्सर सबसे बड़ी समस्या होती है कि कोई अनचाहा व्यक्ति बीच में शामिल न हो जाए। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए गूगल ने Google Meet में नया ‘Waiting Room’ फीचर पेश किया है।
इस फीचर की मदद से मीटिंग में शामिल होने वाला कोई भी अतिरिक्त व्यक्ति पहले वर्चुअल वेटिंग रूम में जाएगा। मीटिंग का होस्ट तय करेगा कि किसे मीटिंग में एंट्री मिलेगी और किसे नहीं। इससे मीटिंग का फ्लो बाधित नहीं होगा और यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा भी मजबूत होगी।
Waiting Room फीचर को ऑन करने का तरीका
- Google Calendar खोलें और Create पर क्लिक करें।
- Event चुनें और मीटिंग की डिटेल्स भरें।
- More Options → Event details → Add Google Meet video conferencing → Video call options पर जाएं।
- Waiting Room को Turn On करें और Save करें।
होस्ट के लिए विशेषताएँ
- पार्टिसिपेंट्स को एडमिट या डिनाई करना।
- किसी को दोबारा वेटिंग रूम में भेजना।
- वेटिंग रूम में मौजूद लोगों को वन-वे मैसेज भेजना, जैसे “मीटिंग 5 मिनट में शुरू होगी।”
Participants को क्या दिखेगा
वेटिंग रूम में मौजूद लोगों को स्क्रीन पर मैसेज दिखाई देगा:
“आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, होस्ट जल्द ही आपको मीटिंग में एंट्री देंगे।”

गूगल ने बताया कि यह फीचर 23 अक्टूबर से रोलआउट हो चुका है और अगले 15 दिनों में सभी यूजर्स को मिलेगा।
इस फीचर का फायदा निम्न Google अकाउंट्स वाले यूजर्स को मिलेगा:
- बिजनेस स्टैंडर्ड और बिजनेस प्लस
- इंटरप्राइस एशेनशियल, स्टैंडर्ड, प्लस
- एजुकेशन प्लस
- गूगल वर्कस्पेस इंडिविजुअल
Also Read : DMFT फंड घोटाला पूरे झारखंड में फैला : बाबूलाल मरांडी

