Patna : अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और 10वीं पास हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कार्यालय परिचारी (Office Attendant) के कुल 3727 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
विभागवार पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा।
सबसे अधिक पद इन विभागों में हैं:
- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग – 1138 पद
- भवन निर्माण विभाग – 500 पद
- अन्य विभागों में भी सैकड़ों पद उपलब्ध हैं।
योग्यता क्या है?
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास होना चाहिए।
- आयु सीमा (1 अगस्त 2025 के अनुसार):
- सामान्य पुरुष: 18 से 37 वर्ष
- सामान्य महिला व OBC/EBC: अधिकतम 40 वर्ष
- SC/ST वर्ग: अधिकतम 42 वर्ष
चयन प्रक्रिया
भर्ती दो चरणों में होगी:
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims):
कुल प्रश्न: 100 (MCQ)
विषय:
- सामान्य अध्ययन – 40 अंक
- गणित – 30 अंक
- सामान्य हिन्दी – 30 अंक
- समय: 2 घंटे
सही उत्तर पर 4 अंक, गलत पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग
- मुख्य परीक्षा (Mains):
प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य/OBC/EBC (पुरुष) व अन्य राज्यों के सभी वर्ग: ₹540
- SC/ST (बिहार निवासी), दिव्यांग व बिहार की सभी महिला उम्मीदवार: ₹135
- भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।
कब और कहां करें आवेदन?
- आवेदन की शुरुआत: 25 अगस्त 2025
- अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2025
- वेबसाइट: bssc.bihar.gov.in या onlinebssc.com
Also Read : दिशोम गुरु का पार्थिव शरीर विधानसभा पहुंचा, गॉड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई