Johar Live Desk : एमसीएक्स पर शुक्रवार सुबह सोने की कीमतों में नरमी दिखी। दिसंबर वायदा सोना करीब 9:06 बजे 0.44% गिरकर 1,23,552 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी समय दिसंबर चांदी वायदा 0.98% टूटकर 1,47,052 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
सोने पर दबाव, नौ हफ्तों की तेजी टूटने को
सोने के भाव लगातार ऊंचे थे, लेकिन आज भारी बिकवाली से नौ हफ्तों की तेजी का सिलसिला टूटने की कगार पर है। इस हफ्ते की शुरुआत में पांच सालों की सबसे बड़ी गिरावट आई, जब भाव 5% से ज्यादा लुढ़के। मुख्य वजह गोल्ड ईटीएफ से बड़ी निकासी रही, जो पांच महीनों की सबसे ज्यादा एकदिनी बिकवाली थी।
सालभर की तेजी बरकरार, लेकिन ग्लोबल चुनौतियां
फिर भी, सोने के दाम साल की शुरुआत से 50% से ज्यादा ऊपर हैं। व्यापारिक तनाव ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई। अगले हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप और शी जिनपिंग की संभावित व्यापार वार्ता पर बाजार टिका है।

भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी नीतियां
अमेरिका की रूस पर नई सजा से यूक्रेन युद्ध की अस्थिरता बनी हुई है। फेडरल रिजर्व के साल末 तक दो ब्याज दर कटौती की उम्मीद सोने को सहारा दे रही है। आज आने वाली अमेरिकी सीपीआई रिपोर्ट महत्वपूर्ण होगी, जो मौद्रिक नीति की दिशा तय करेगी।
दिसंबर में और गिरावट संभव
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिगर त्रिवेदी का कहना है, कमजोर वैश्विक माहौल में दिसंबर एमसीएक्स सोना वायदा 1,23,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकता है।
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, बेऊर जेल के 15 कुख्यात गैंगस्टर भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट

