Chaibasa : गुवा थाना क्षेत्र के तितलीघाट गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के ग्वाला टोली स्थित बिजली खंभे पर वज्रपात गिरने से तार टूटकर जमीन पर आ गया। तार में दौड़ते करंट की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की कुल 6 बकरियां मौके पर ही मर गईं।
ग्रामीण मुंडा मनचुडिया सिद्धू ने बताया कि वज्रपात होते ही जोरदार धमाका हुआ और बिजली तार नीचे गिर पड़ा। उसी समय पास में चर रही बकरियां इसकी चपेट में आ गईं। इसमें बामिया चांपिया की 3, मोसो चांपिया की 2 और कैरा चांपिया की 1 बकरी की मौत हो गई।
गांव वालों ने बताया कि घटना के समय कुछ लोग भी आसपास मौजूद थे, लेकिन वे समय रहते बच निकले, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही और जर्जर तारों के कारण ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और बिजली विभाग को तुरंत तारों की मरम्मत करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर विभाग ने जिम्मेदारी नहीं निभाई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।