Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेम संबंध का झांसा देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड निवासी दानिस अंसारी ने युवती से नजदीकी बढ़ाकर उसका विश्वास जीता और इसी दौरान उसका अश्लील फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बाद में उन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उसने युवती से मोटी रकम की मांग शुरू कर दी।
पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने 18 अक्टूबर को फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद भी वह युवती को लगातार धमकाता रहा कि अगर रकम नहीं दी गई तो और फोटो और वीडियो सार्वजनिक कर देगा। लगातार धमकियों से परेशान युवती ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई और एमजीएम थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दानिस अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
जांच के दौरान एक अन्य युवक नासिश अंसारी का नाम भी सामने आया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है ताकि फोटो वायरल करने और धमकी देने से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।

थाना प्रभारी के अनुसार, यह मामला साइबर अपराध और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने से संबंधित है, इसलिए आरोपी पर आईटी एक्ट, ब्लैकमेलिंग और महिला शोषण की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मामलों में तुरंत थाने में शिकायत करें और किसी भी धमकी या ब्लैकमेलिंग के आगे न झुकें। परिवार और समाज से भी आग्रह किया गया है कि ऐसे कठिन समय में पीड़िता का साथ दें और उसे न्याय दिलाने में मदद करें।

