Jamshedpur: गुरुवार दोपहर करीब 1:00 बजे जमशेदपुर के साकची स्थित मानगो छोटे पुल से एक अज्ञात युवती ने स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती ने कूदने से पहले पुल पर ही अपना नकाब और चप्पल उतार दिए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। युवती की तलाश के लिए स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद ली जा रही है। हालांकि, नदी में जलस्तर अधिक होने से तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।
मानगो थाना के एसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती मुस्लिम समुदाय से प्रतीत होती है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के सभी थानों को सूचना भेज दी है और युवती से संबंधित बरामद सामानों की जानकारी भी साझा की गई है।
अब तक कोई भी व्यक्ति युवती की पहचान को लेकर सामने नहीं आया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस युवती के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत मानगो थाना से संपर्क करें।
घटना की जांच जारी है।
Also read: झारखंड मईयां सम्मान योजना के भुगतान में देरी पर महिलाओं ने डीसी ऑफिस का किया घेराव…
Also read: धनबाद में अवैध कोयला खदान में हादसा, गिरिडीह के चार लोग दबे, NDRF कर रही रेस्क्यू