Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि 45-घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कल यानी मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। रवि कुमार ने कहा कि सोमवार को सभी मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। आज शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर रिपोर्ट करेंगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से होने वाली वेबकास्टिंग के जरिए मतदान की निगरानी भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और आरओ कार्यालय से की जा रही है।

उन्होंने कहा कि घाटशिला उपचुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है। श्री रवि कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी देव दास दत्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read : घाटशिला उपचुनाव : मतदान दल रवाना, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट

