Saraikela: कांड्रा-सरायकेला-चाईबासा मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार को सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों में पानी भर जाने के बाद धान रोपकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा नेता ने कहा कि यह सड़क कोल्हान की लाइफ लाइन मानी जाती है लेकिन 65 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर हजारों गड्ढे हो चुके हैं। बारिश में गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क तालाब जैसी हो गई है। आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि तीन-तीन जगहों पर टोल वसूला जा रहा है लेकिन सड़क की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। सरकार और जेआरडीसीएल इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मनोज चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर टोल वसूली का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक अच्छी और सुरक्षित सड़क नहीं बनती, तब तक टोल टैक्स नहीं देंगे।
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि खराब सड़क पर टोल देने से इंकार करें, क्योंकि टोल शुल्क का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सड़क और सुविधाएं देना होता है जो इस मार्ग पर बिल्कुल नहीं मिल रहा।