Patna : चंदन मिश्रा हत्याकांड के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी पटना ने लापरवाही बरतने के आरोप में शास्त्रीनगर थाना के दो SI, दो ASI और कई सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। जांच में सामने आया कि इन पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य का सही तरीके से पालन नहीं किया।
यह हत्या राजधानी पटना के पारस अस्पताल के वार्ड नंबर 209 में हुई थी, जहाँ बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को पांच हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी। वह 15 जुलाई को ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। डॉक्टर ने पहले 16 जुलाई को डिस्चार्ज की बात कही थी, लेकिन बाद में इसे 17 जुलाई कर दिया गया।
मृतक के पिता श्रीकांत मिश्रा ने अस्पताल प्रशासन और जनरल सर्जन डॉ. पिंटू कुमार सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा के इंतजाम होने के बावजूद अपराधी आसानी से ICU तक पहुंचे और हत्या कर भाग गए।
अब पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
Also Read : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से 60 वर्षीय महिला की मौत, चालक फरार…