Patna/Kolkata : बिहार की राजधानी के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार तड़के पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कोलकाता के पास न्यू टाउन में छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारियां न्यू टाउन के एक आवासीय परिसर से की गईं।
CCTV फुटेज से मिले सुराग
पुलिस को इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग पारस अस्पताल के CCTV फुटेज से मिले। फुटेज में कुछ अपराधी बाइक पर सवार होकर हाथ में बंदूक लहराते नजर आए। पुलिस का मानना है कि ये तस्वीरें वारदात को अंजाम देने के बाद की हैं।
पहले ही धरा चुका है मुख्य आरोपी बादशाह
हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह पहले ही धरा चुका है, जो अभी पुलिस कस्टडी में है। तौसीफ पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला है। यह पेशे से कॉन्ट्रैक्ट किलर है और उस पर आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि हत्या पुरानी दुश्मनी का बदला थी या सुपारी देकर कराई गई।
अन्य आरोपियों के नाम
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया को बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। तौसीफ के अलावा आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह भी इस वारदात में शामिल थे।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई से इस हाई-प्रोफाइल मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अब इस हत्याकांड के पीछे के मकसद और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी है।
Also Read : इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO ग्रेड 2 भर्ती 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू… जानें पूरी डिटेल्स