Johar Live Desk: महाकुंभ में वायरल होकर चर्चा में आईं मोनालिसा अब बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर से की है। इस फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में मोनालिसा का पहला लुक सोशल मीडिया पर साझा किया है। तस्वीर में मोनालिसा पारंपरिक दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट से आई तस्वीरों ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। निर्देशक सनोज मिश्रा ने शूटिंग की शुरुआत की जानकारी देते हुए लिखा, “भीषण गर्मी भी हमारी टीम के हौसले को नहीं तोड़ सकी। हर कोई पूरी लगन से इस प्रोजेक्ट को साकार करने में जुटा है।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “जनता जनार्दन की जय हो, सत्य की विजय हो। विरोधियों और साजिशकर्ताओं को सद्बुद्धि मिले — इसी आशा के साथ द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग शुरू कर दी गई है। यह आप सभी की शुभकामनाओं से ही संभव हो पाया है। कुछ लोग कह रहे थे कि मेरी कहानी खत्म हो चुकी है, लेकिन असल में अब कहानी शुरू हो रही है।”
मोनालिसा का यह डेब्यू फिल्मी सफर उनके फैंस के लिए काफी खास है। उनका ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता भी बढ़ गई है।