गोस्सनर कॉलेज में फ्रेशर्स डे का आयोजन, जैद अहमद मिस्टर, तानिया एक्का और नीति बनीं श्री मिस फ्रेशर्स

Joharlive Team

  • आयोजन से पहले रेप पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

रांची । गोस्सनर कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में नए छात्रों का स्वागत किया गया। फ्रेशर्स डे का आयोजन कॉलेज के सेमिनार हॉल में हुआ, जहां शिक्षकों संग छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

आयोजन की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रमों से पूर्व रेप पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर जैद अहमद को मिस्टर फ्रेशर का खिताब मिला। वही तानिया एक्का और नीति श्री को संयुक्त रूप से मिस फ्रेशर चुना गया।

कार्यक्रमों की सूची में थर्ड ईयर की छात्रा प्रियंका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पार्ट 3 की छात्रा रोशनी और पार्ट 2 की मानसी ने रिमिक्स गानों पर डांस किया और कार्यक्रम में जान फूंक दी। नए छात्र भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने तेरे जैसा यार कहां गीत को सामूहिक रूप से गाया और माहौल को खुशनुमा कर दिया। शेरो-शायरी का भी एक दौर चला और शिक्षकों के लिए भी छात्रों ने डांस किया। कई छात्रों ने मौके पर अपनी बेहतरीन यादों को साझा किया।

कार्यक्रम का संचालन थर्ड ईयर के अभिषेक रॉय, सुरभि, आमिर, अनिकेत और आफरीन में किया।
मौके पर प्रो मीना सिन्हा, प्रो गोल्डन बिलुंग , प्रो सुमेधा चौधरी, प्रो पूजा उरांव, प्रो संतोष कुमार , प्रो अनुज कुमार और प्रो आरती शर्मा मौजूद थीं।