Ranchi : फॉरेस्ट ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (FOWA) ने रांची के चेशायर होम में एक भावनात्मक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल के जरिए एसोसिएशन ने जरूरतमंदों के प्रति अपना स्नेह और सहयोग दिखाया, जिससे समाज कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता झलकी।
जरूरतमंदों को दी राहत सामग्री
कार्यक्रम में FOWA की सदस्यों ने चेशायर होम के निवासियों को व्हीलचेयर, चावल, स्कूल बैग, नैपकिन, कपड़े और विभिन्न खाद्य पदार्थ वितरित किए। यह आयोजन करुणा, आनंद और दान की भावना से भरा रहा। होम के निवासियों ने इस सहयोग के लिए अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया।
नेतृत्व में रहीं ये सदस्य
इस चैरिटी ड्राइव का नेतृत्व FOWA की अध्यक्ष सीमा कुमार, सचिव नीमा ल्हाकी भूटिया, संयुक्त सचिव मीनू पंडियन, रुचि उपाध्याय, सुनंदिता दास, प्रियंका त्रिपाठी और श्वेता ने किया।

भविष्य में भी जारी रहेगा प्रयास
FOWA की सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों के जरिए जरूरतमंदों के जीवन में खुशी और सुकून लाने का प्रयास जारी रखेंगी। यह आयोजन सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।
Also Read : चाईबासा में नक्सलियों को तगड़ा झटका, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद