Khagariya : जिस घर का आंगन हर वक्त बच्चों की मौज-मस्ती से महकता-चहकता था, उनकी नटखटपने से घरों की दीवारें तक खिलखिला उठती थी, उस घर का आंगन आज बिल्कुल सूना-सूना है। इस घर के आंगन में खेलने-कूदने वाले चार बच्चे सदा के लिए खामोश हो गये। पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से चार भाई-बहनों की जान एक साथ चली गयी। जान गंवाने वालों में 12 साल का गोलू कुमार, 9 साल का कर्ण कुमार दोनों सगे भाई थे। वहीं 11 साल की अंशु कुमारी और 10 साल की अन्नू कुमारी दोनों सगी बहन थी। चारों बच्चे चचेरे भाई बहन थे।
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को ये चारों बच्चे घर से स्कूल जाने के वास्ते निकले थे। पर स्कूल के रास्ते में सभी बच्चे पानी भरे एक गड्ढे में नहाने के लिए रुक गये। सभी बच्चों ने अपने कपड़े गड्ढे के बाहर खोल कर रख दिये और पानी में चले गये। नहाने के दौरान ही सभी डूब गये। बच्चों की डूबने की फैली खबर के बाद इलाके में तहलका मच गया। आसपास के लोगों से लेकर SDRF की टीम डूबे बच्चों की तलाश में जुटी गयी। आज यानी मंगलवार को काफी मशक्कत के बाद चारों बच्चों की डेड बॉडी SDRF की टीम ने खोज निकाली। बच्चों की डेड बॉडी देखते ही पूरे घर में कोहराम मच गया। घरवालों की चीक-चित्कार से वहां मौजूद हर किसी का कलेजा दरक गया। दिल को झकझोर देने वाली यह घटना बिहार के खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के कंकड़ कुड़िया बहियार से सामने आयी है।
Also Read : बिहार के दो युवक पलामू में देसी कट्टा और गो’ली के साथ गिरफ्तार