Simdega: सिमडेगा जिले के प्लेस ऑफ सेफ्टी से फरार हुए छह किशोरों में से चार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दो किशोर अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है। घटना को लेकर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस लापरवाही के मामले में प्लेस ऑफ सेफ्टी में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कर्मियों में एक हवलदार और चार आरक्षी शामिल हैं। प्रशासन ने वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने उप-विकास आयुक्त (डीडीसी) की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है। इस टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को भी शामिल किया गया है। टीम को स्थल निरीक्षण कर तीन दिनों के भीतर दोषी या लापरवाह कर्मियों की जवाबदेही तय कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई थी। 23 अप्रैल को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा अंकेक्षण हुआ था और 11 मई, 14 जून व 17 जून को छापेमारी की गई थी। 14 जून को तीन मोबाइल फोन और 17 जून को दो मोबाइल फोन जब्त किए गए थे।
Also read:कल भारत बंद का एलान, झारखंड में बैंक, स्कूल और कॉलेज खुलेंगे या नहीं… जानें