Latehar : लातेहार पुलिस को माओवादी संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र में कोयला जांच कर रही CMPDI कंपनी के आठ वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल चार माओवादी समर्थकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में राजकुमार भगत, अरुण गंझू, छत्तीस गंझू और गोविंद गंझू शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
लातेहार SP कुमार गौरव के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। घटना 3 मई को तिलैयादामर और तुरीसोत के जंगल में घटित हुई थी, जहां माओवादियों ने CMPDI द्वारा चलाए जा रहे भूगर्भिक कोयला खनिज जांच के दौरान कर्मचारियों से मोबाइल फोन लूट लिए थे। माओवादियों ने न केवल मोबाइल लूटे, बल्कि दो बोलेरो, दो कैम्पर, दो ट्रक और मशीनों में भी आग लगा दी थी।
SP कुमार गौरव ने बताया कि माओवादियों ने CMPDI के कर्मचारियों से प्रति बोरिंग दो लाख रुपये की लेवी की मांग की थी, जिसे वे नहीं दे पाए थे। लेवी नहीं मिलने पर माओवादी दस्ते ने इस हमले को अंजाम दिया था। घटना के समय माओवादी समर्थक मुरपा, महुआटाँड और अन्य क्षेत्रों में रहकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। इन लोगों ने माओवादियों को मार्गदर्शन और खाने-पीने का सामान भी मुहैया कराया था।
गिरफ्तार किए गए माओवादी समर्थक स्थानीय ठेकेदारों, बीड़ी पत्ता व्यवसायियों और विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से लेवी उठाकर माओवादियों को देने का काम करते थे। इनके खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें माओवादियों को विभिन्न लॉजिस्टिक सहायता देने की भूमिका भी शामिल है।
Also Read : आतंकवाद के खात्मे और भारतीय सेना की सफलता के लिए केदारनाथ में रूद्राभिषेक
Also Read : SBI में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2600 पदों पर भर्ती…
Also Read : झाप्रसे के दो अधिकारियों को मिली पोस्टिंग
Also Read : झारखंड में स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द