Giridih: धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में कोयले के अवैध खदान में गिरिडीह जिले ताराटांड थाना क्षेत्र के 4 लोग दब गए हैं। घटना से कुंडलवादह समेत चारों लोगों के गांव में कोहराम मचा है। बताया गया कि कुंडलवादाह निवासी अजीज अंसारी और अफजल , बुढ़वाशेर निवासी दिलीप साव तथा बदगुंडा पंचायत के मथुरासिंहा निवासी मो. जमशेद उस हादसे में जमीन के अंदर दब गए हैं।
बताया गया कि अवैध खनन के दौरान चाल धंसने की घटना घटी। इस हादसे में खदान के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। दबे हुए लोगों में चार व्यक्ति गिरिडीह जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र के और एक व्यक्ति जामताड़ा का बताया जा रहा है। घटना से परिजन व्याकुल है।
परिजनों ने प्रशासन से उनके सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। इधर घटना को लेकर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने लिखित आवेदन देकर बाघमारा प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। बताया गया कि एनडीआरएफ की टीम खदान में उतरकर लोगों की तलाश करेगी।
Also read: जमशेदपुर अल्टीमेट ग्लोरी अवॉर्ड 2025, 10 अगस्त को होगा भव्य आयोजन…
Also read: पत्नी का ब्लेड से गला रेत नाले में फेंक दी लाश, पुलिस ने दबोचा