Buxar : बिहार के बक्सर जिले में पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए चार सिपाहियों को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये सिपाही मेडिकल फिटनेस प्रक्रिया में उम्मीदवारों से रिश्वत वसूल रहे थे।
जांच के लिए विशेष टीम गठित
मामले का खुलासा तब हुआ, जब बक्सर के SP शुभम आर्य को इसकी गोपनीय सूचना मिली। फौरी कार्रवाई करते हुए SP ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (DSP) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। जांच में घूसखोरी की पुष्टि होने पर चारों सिपाहियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान सिपाहियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि वे प्रत्येक उम्मीदवार से मेडिकल फिटनेस के नाम पर 10,000 रुपये की रिश्वत वसूल रहे थे। पुलिस ने मौके से 3.5 लाख रुपये नकद बरामद किए, साथ ही 1.6 लाख रुपये के ऑनलाइन भुगतान की जानकारी भी सामने आई।
आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
SP शुभम आर्य के निर्देश पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बक्सर पुलिस की इस कार्रवाई को पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Also Read : बिहार में सड़क नेटवर्क के विस्तार को डिप्टी CM ने दी नई गति