Ranchi : झारखंड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। वे गुरुजी के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए पहुंचे और उन्हें भावभीनी विदाई दी। इसके बाद उन्होंने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने शोक और सम्मान को शब्दों में व्यक्त किया।
बन्ना गुप्ता ने लिखा, “मेरे राजनीतिक जीवन में आप सिर्फ अभिभावक नहीं थे, बल्कि संघर्ष और कठिन परिस्थितियों में मेरे मार्गदर्शक भी रहे। जब भी चाहा, आपका स्नेह, आशीर्वाद और सानिध्य हमेशा प्राप्त हुआ। बाबूजी के जाने के बाद मैंने आपको अपना अभिभावक माना, और आपने भी एक पिता की तरह मुझे स्नेह दिया।”
उन्होंने आगे लिखा, “आज मन बहुत दुःखी है। ऐसा लग रहा है जैसे झारखंड की राजनीति में एक बड़ा शून्य आ गया है। राज्य के कोने-कोने से बस एक ही आवाज सुनाई दे रही है — ‘गुरुजी अमर रहें, शिबू सोरेन अमर रहें।’”
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी गुरूजी को अंतिम विदाई, किया भावुक पोस्ट – कहा “अंतिम जोहार बाबा” https://t.co/1SM2eQhJki@BannaGupta76 @HemantSorenJMM
— rashtrasamvad (@rashtrasamvad1) August 5, 2025
गुरुजी के प्रति यह श्रद्धा और सम्मान दिखाता है कि उन्होंने झारखंड की राजनीति और सामाजिक जीवन में कितनी गहरी छाप छोड़ी है।
Also Read : शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की उठी मांग