Chaibasa : चाईबासा जिले में अवैध लौह अयस्क खनन पर लगाम लगाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने खुद मैदान में उतरकर कार्रवाई की है। सोमवार की देर रात मधु कोड़ा ने बड़ाजामदा क्षेत्र में अचानक छापेमारी कर लौह अयस्क लदे आठ हाईवा ट्रक, एक जेसीबी और एक लोडर मशीन जब्त कर नोवामुंडी पुलिस को सुपुर्द किया। इस दौरान 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई से प्रशासन और खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। कोड़ा ने बताया कि लंबे समय से बड़ाजामदा इलाके में लौह अयस्क का अवैध खनन और परिवहन खुलेआम चल रहा था, लेकिन प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक बने हुए थे। उन्होंने कहा कि “जब पुलिस-प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा था, तब मुझे खुद कदम उठाना पड़ा।
मधु कोड़ा ने बताया कि जब्त वाहनों में हाईवा जेएच-06 पी 6121, जेएच-05 वाई 6315, ओडी-09 वाई 1950, जेएच-06 जी 3163, जेएच-05 एवाई 8102, ओडी-09 सी 6590, ओडी-09 जी 0280 और जेएच-05 वाई 3702 शामिल हैं। इसके अलावा हिंदुस्तान कंपनी की एक जेसीबी (ओडी-09 वाई 1950) और एक फेलोडर भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी वाहनों और युवकों को नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह को सौंपा गया है। कोड़ा ने कहा कि अवैध खनन के इस धंधे में कई बड़े माफिया, सफेदपोश और तस्कर शामिल हैं, जो बड़ाजामदा से लेकर जमशेदपुर तक सक्रिय हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और खनन विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में अवैध खनन रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि नोवामुंडी पुलिस की नाक के नीचे महीनों से बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है, पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। यह जांच का विषय है। मधु कोड़ा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध खनन नेटवर्क की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Also Read : गढ़वा में ईंट भट्ठे की चिमनी गिरने से बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौ’त, चार घायल