Saraikela : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमने अपने एक पुराने झारखंड आंदोलनकारी साथी को खो दिया है। लंबे समय तक हमने झारखंड अलग राज्य की लड़ाई लड़ी है। संगठन के लिए एक साथ मिलकर दिन-रात काम किया। आज साथी के नहीं रहने से एक खालीपन है।
बता दें कि चंपाई सोरेन और रामदास सोरेन पहले एक ही दल से जुड़े हुए थे और झारखंड आंदोलन में दोनों नेताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ मिलकर लंबी लड़ाई लड़ी थी। दोनों नेता कई वर्षों तक मंत्रिमंडल में भी साथ रहे। हालांकि अब चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी के निधन की दुखद सूचना से व्यथित हूँ। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, एवं परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।
अंतिम जोहार !
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 15, 2025
रामदास सोरेन के साथ बिताए पलों को याद करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि रामदास बाबू मृदुभाषी और सहृदय नेता थे। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रार्थना की कि इस दुख की घड़ी में उन्हें शक्ति मिले और दिवंगत आत्मा को शांति प्राप्त हो।

Also read:जमशेदपुर में जंगली हाथियों का हमला, तीन वनकर्मी गंभीर रूप से घायल
Also read:सीएम हेमंत ने निभाई दिशोम गुरु के दशकर्म की विधि, कराया सिर मुंडन