Fatuha : फतुहा पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। पटना मद्यनिषेध इकाई से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने फतुहा के फोरलेन आरओबी के पास नाकेबंदी कर एक ट्रक को रोका। ट्रक में प्लास्टिक के बोरे भरे हुए थे, जिनमें सड़ा-गला लकड़ी का बुरादा रखा था। लेकिन जांच में पता चला कि यह बस दिखावा था। लकड़ी के बुरादे के नीचे ट्रक में लोहे के फ्रेम से बना एक गुप्त केबिन था, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टन छुपाए गए थे।
पुलिस ने कुल 3,556 लीटर विदेशी शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान दो शराब तस्कर भी पकड़े गए, जिनकी पहचान जितेंद्र मोहर सिंह और अनिल कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने ट्रक, शराब के साथ दो स्मार्टफोन और एक फास्ट टैग भी जब्त कर लिया है। एसडीपीओ अवधेश प्रसाद ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का लक्ष्य अवैध शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क को पकड़ना है। फतुहा पुलिस ने साफ किया है कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Also Read : तेज रफ्तार वाहन ने युवक को मारी टक्कर