Patna : बिहार की सियासत में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पहली बार जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में PM नरेंद्र मोदी की तस्वीरें औपचारिक रूप से लगाई गई हैं। यह बदलाव राजनीतिक गठजोड़ की एक नई दिशा की ओर इशारा करता है।
जेडीयू-बीजेपी फिर एकजुट?
हालांकि नीतीश कुमार का बीजेपी से पुराना नाता रहा है, लेकिन बीच में वे महागठबंधन (राजद और कांग्रेस) का हिस्सा भी बने थे। अब पार्टी दफ्तर में PM मोदी की तस्वीरों का लगाया जाना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि जेडीयू फिर से एनडीए के साथ मजबूती से आगे बढ़ना चाहती है।
#WATCH | बिहार | पटना में JD(U) कार्यालय के बाहर JD(U) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए। pic.twitter.com/hPXX4PrxGV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2025
तस्वीरों के ज़रिए विपक्ष को जवाब
जेडीयू दफ्तर के मुख्य द्वार से लेकर अंदर तक PM मोदी और CM नीतीश कुमार की साझा तस्वीरें लगाई गई हैं। इन पोस्टरों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को दिखाया गया है, जैसे:
- “लग रहे उद्योग, मिल रहा रोजगार, फिर से NDA सरकार”
- “महिलाओं की जय-जयकार, फिर से NDA सरकार”
नीतीश-केन्द्र की नजदीकी का प्रतीक
2024 के राजनीतिक संकट के दौरान जेडीयू ने तय किया था कि सिर्फ नीतीश की तस्वीर पोस्टर में होगी। अब इस नीति में बदलाव कर पीएम मोदी को भी जगह दी गई है, जिससे ‘डबल इंजन सरकार’ का संदेश जनता तक पहुंचाया जा रहा है।
Also Read : 11 जुलाई से होगी सावन की शुरुआत, इस बार चार सोमवार का है शुभ संयोग