Giridih: गिरिडीह जिला प्रशासन ने मिलाद उन नबी त्योहार के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। इस मार्च में गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव और पुलिस कप्तान डॉ. बिमल कुमार शामिल हुए।
उपायुक्त और पुलिस कप्तान ने सभी समुदायों से शांति और सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। पुलिस कप्तान ने एक पत्र जारी कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विशेष समुदाय की आस्था पर टिप्पणी या अफवाह फैलाने से बचने की अपील की।
पुलिस कप्तान ने कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखी जा रही है और किसी भी तरह की अप्रिय गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया।
जिला प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य मिलाद उन नबी त्योहार के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखना है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी तरह की अफवाह या विवाद से बचें।