
Motihari : भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 सूडानी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मोतिहारी जिले के अगरवा बॉर्डर इलाके में सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
सूत्रों के अनुसार, ये पांचों सूडानी नागरिक नेपाल के रास्ते चोरी-छिपे भारत में दाखिल हुए और मोतिहारी के घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंचे, जहां से वे पटना जाने के लिए बस पकड़ने की तैयारी में थे। इसी दौरान खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस और SSB की टीम ने वहां छापेमारी की और सभी को हिरासत में ले लिया।
फिलहाल सिकरहना अनुमंडल के डीएसपी इन विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि ये लोग भारत में किस उद्देश्य से आए थे, उनके पासपोर्ट या वीजा दस्तावेज हैं या नहीं, और कहीं ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं।
Also Read : प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे करेंगे राष्ट्र को संबोधित, जीएसटी दरों में बदलाव पर हो सकता है ऐलान
Also Read : राजगीर-पटना फास्ट मेमू ट्रेन अब नियमित, बिहार के यात्रियों को मिली बड़ी राहत
Also Read : Royal Enfield की 350cc बाइक्स अब Flipkart पर होंगी उपलब्ध, 22 सितंबर से शुरू होगी ऑनलाइन बिक्री