Jamshedpur : पटमदा प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की पांच छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गईं। सभी को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
बीमार छात्राओं की पहचान पूर्णिमा महतो, मनीषा, दयावती प्रमाणिक, अष्टमी महतो और प्रियंका महतो के रूप में हुई है।
इस घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि नाश्ते में देरी के कारण छात्राओं को दंडस्वरूप उठक-बैठक कराई गई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई।
वहीं, स्कूल प्रबंधन ने मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। फिलहाल छात्राओं का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
Also read: Johar Live Impact : SDO ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, अवैध खनन करने वाले कई मशीन जब्त, FIR दर्ज
Also read: झारखंड में कई जिलों के रजिस्ट्रार का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
Also read: 250 किलो जावा महुआ नष्ट, अवैध शराब भट्ठियां हुई ध्वस्त…