Koderma : कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह गांव में मंगलवार को फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। एक ही परिवार के पांच सदस्य अचानक बीमार पड़ गए, जिसके बाद सभी को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित परिवार की सदस्य 18 वर्षीय रीना कुमारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर परिवार के सभी लोगों ने चावल और लिट्टी खाया था। खाना खाने के कुछ ही देर बाद सभी की तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी। पहले तो परिवार के लोगों ने घरेलू इलाज किया, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो स्थानीय चिकित्सक से संपर्क किया गया।
सुधार नहीं होने पर अस्पताल में भर्ती
डॉक्टर की दवाएं खाने के बाद भी जब किसी की तबीयत नहीं सुधरी और उल्टी-दस्त की शिकायत बढ़ने लगी, तब परिजनों ने सभी को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार, सभी मरीज फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं और उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल परिवार के सभी सदस्यों का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।
ये लोग हुए बीमार
बीमार पड़े लोगों की पहचान कंचन देवी (40), उनकी बेटियां स्वीटी कुमारी (13), रोशनी कुमारी (16), रीना कुमारी (18) और बेटा अस्मित राजवंश (9) के रूप में हुई है।

Also Read : जीतपुर खनन परियोजना के तहत रोजगार मेला आयोजित, 46 युवाओं ने लिया हिस्सा

