
Giridih : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र स्थित रानी तालाब से बुधवार सुबह एक मछुआरे का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान परसाटांड़ गांव निवासी 32 वर्षीय बेंगा मल्हा के रूप में हुई है, जो पिछले 15 वर्षों से मछली पकड़ने का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, बेंगा मल्हा मंगलवार सुबह करीब चार बजे मछली पकड़ने के लिए रानी तालाब गए थे। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, पर कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में एक शव तैरते देखा, जो बाद में बेंगा का निकला।
सूचना मिलने पर पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
बेंगा मल्हा अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके अचानक निधन से पत्नी और दो छोटे बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि बेंगा मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे, और पूरे इलाके में उन्हें सम्मान की नजर से देखा जाता था। गांव में शोक की लहर है और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद व मुआवजा देने की मांग की है।