Patna : 18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव शपथ दिलाएंगे। इसके बाद 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 3 दिसंबर को राज्यपाल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे, जबकि 4 दिसंबर को उनके अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 5 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर विचार किया जाएगा।
चुनाव के बाद पहली बार नए विधायक विधानसभा पहुंचेंगे, इसलिए भवन और परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। पूरे परिसर में फूल लगाए गए हैं और लॉन को पूरी तरह नया रूप दिया गया है। यहां कोलकाता से लाई गई मैक्सिकन घास बिछाई गई है, जिसके लिए पुरानी मिट्टी हटाकर गंगा किनारे की नई मिट्टी लाकर फैलाई गई है। इससे विधानसभा का वातावरण और अधिक आकर्षक और व्यवस्थित नजर आ रहा है।
इस बार विधानसभा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सदन पूरी तरह पेपरलेस हो गया है। हर विधायक की सीट पर सैमसंग कंपनी के टैबलेट लगाए गए हैं, जिन पर प्रश्न पूछने से लेकर जवाब देने तक पूरा काम डिजिटल रूप में होगा। NeVA ऐप की मदद से विधायक अपने सवाल ऑनलाइन भेज सकेंगे और मंत्री टैबलेट के माध्यम से ही सदन में जवाब देंगे। स्पीकर भी टैबलेट के जरिए ही कार्यवाही संचालित करेंगे। सदन में नए सेंसर वाले माइक्रोफोन लगाए गए हैं, जो विधायक की बैठने की स्थिति के हिसाब से अपने आप चालू और बंद हो जाएंगे।
हाईटेक बदलावों में छह बड़े टीवी स्क्रीन भी शामिल हैं, जिन पर वोटिंग के नतीजे और अन्य प्रक्रियाएँ दिखाई जाएंगी। सदन के अंदर नए हेड सेट, डिजिटल डिस्प्ले, हाई-स्पीड वाई-फाई और विदेशी मार्बल भी लगाए गए हैं। सीटों के गद्दे बदले गए हैं और कारपेट भी नया लगाया गया है। हालांकि कोने की कुछ सीटों पर टैबलेट लगाने की जगह नहीं होने के कारण लगभग 16–17 विधायकों को बगल वाले सदस्य के टैबलेट का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा।
विधायक और सचिवालय कर्मचारी इस नई व्यवस्था से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब फाइलों, लंबी कागज की चिट्ठियों और हार्ड कॉपी पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। कर्मचारी बताते हैं कि पहले 40–50 फीट लंबे कागजों पर लिखना पड़ता था, जिससे उंगलियों में गड्ढे तक पड़ जाते थे, लेकिन अब काम बहुत आसान हो गया है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में 800 जवानों की तैनाती की गई है। सभी गाड़ियों और सामान की जांच डॉग स्क्वायड और मशीनों के जरिए की जाएगी। 1 से 5 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्र में धारा 163 लागू रहेगी, जिसके तहत किसी भी तरह की भीड़, जुलूस, नारेबाजी और हथियार लेकर चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। धरना-प्रदर्शन केवल गर्दनीबाग के निर्धारित स्थल पर ही किए जा सकेंगे।


