Bokaro: बोकारो के गोमिया में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब बोरिंग के लिए किया गया होल पानी के जगह आग उगलने लगा। जी हां, यह अजीबो-गरीब वारदात हुई है गोमिया के IEL थाना क्षेत्र के लटकुत्ता बस्ती में। दरअसल, यहां करीब एक महीना पहले पानी की खातिर बोरिंग कराया गया था। लेकिन बोरिंग करते वक्त वहां से गैस रसाव होने लगा। जिस चलते उस वक्त बोरिग का काम रोक दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि मामले से जुड़े हर सक्षम पदाधिकारी को मामले की सूचना दी गयी, पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
इलाके में पानी की दिक्कत है, इस चलते मंगलवार को ग्रामीणों ने अपने स्तर से फिर से बोरिंग कराना शुरू कर दिया। बोरिंग करने के दरम्यान फिर से गैस रिसाव हुआ और होल से आग निकलने लगा। आसपास के लगों ने आग बुझाने की कोशिश की, पर नाकाम रहे। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने में कामयाब नहीं हो पायी। इसके बाद मामले की जानकारी ONGC के पदाधिकारी को दी गयी। इस दौरान लोगों को स्पॉट से दूर रहने को कहा गया। मिली सूचना पर ONGC के कई कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद धधकती आग पर काबू पाया जा सका।