Giridih : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड स्थित विनय सिंह के अपार्टमेंट में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। चौथी मंजिल पर रहने वाले अमरेश कुमार के फ्लैट में लगी आग से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।
घटना के समय फ्लैट में केवल अमरेश कुमार की पत्नी मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि पूजा के बाद जब वह रसोई में गईं, तो पूजा कक्ष से धुआं उठता देखा। उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया और दमकल विभाग को भी खबर दी गई।
प्रारंभिक अनुमान है कि आग पूजा में जल रही अगरबत्ती या दीपक से फैल गई। आग तेजी से फैलने के कारण फ्लैट में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। चौथी मंजिल तक पहुंचकर और घने धुएं में काम करते हुए दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की।
सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन अपार्टमेंट परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस और प्रशासन अब आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।
Also Read : कोडरमा में पिकनिक और वाटर एडवेंचर का आनंद, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बना मुख्य आकर्षण
Also Read : रांची में पार्किंग और ऑटो स्टैंड की नई व्यवस्था, निगम ने जारी की पूरी सूची

