
Dhanbad : धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के रांगाटांड में स्थित शांति टावर में शनिवार आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई। सुबह करीब 9:30 बजे ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद श्याम पूजा भंडार से अचानक धुआं उठता दिखा। यह देखकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।
यह दुकान मंटू गोस्वामी की बताई जा रही है। आग ज्यादा फैलती देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। करीब 10 बजे दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ।
दमकल विभाग के कर्मचारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि दुकान बेसमेंट में होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत आई। काफी देर तक धुआं निकलता रहा, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। त्योहारों के सीजन में यह घटना दुकानदार के लिए भारी आर्थिक नुकसान है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Also Read : वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, केंद्र सरकार की हिंदी सलाहकार समिति में हुए शामिल
Also Read : CM हेमंत सोरेन से मिले पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के सदस्य, रावण दहन कार्यक्रम का दिया निमंत्रण
Also Read : लोहरदगा कोर्ट में हंगामा, शादी करने पहुंचे युवक की पिटाई, हालत नाजुक…