Palamu : पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कादलकुरमी गांव स्थित परहिया टोला में बीती देर रात बीएसएनएल के मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई। इस घटना की जानकारी गुरुवार को सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग से टावर का केबल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। पुलिस और बीएसएनएल की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच की गई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना में नक्सलियों की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक वर्ष पहले बीएसएनएल की ओर से बेहतर नेटवर्क सुविधा के उद्देश्य से इस टावर की स्थापना की गई थी, लेकिन यह टावर अब तक चालू नहीं हो सका। नेटवर्क की खराबी से परेशान ग्रामीणों में लंबे समय से नाराजगी थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि कुछ ग्रामीणों ने गुस्से में आकर टावर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि घटना नक्सल प्रतिरोध सप्ताह (8 से 15 अक्टूबर) के दौरान हुई, इसलिए इसमें नक्सलियों की संलिप्तता हो सकती है। हालांकि पुलिस जांच में ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की हर संभावना को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। वहीं, बीएसएनएल अधिकारियों ने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है और जल्द ही टावर को फिर से संचालित करने की बात कही है।
Also Read : सीएम हेमंत ने पत्नी कल्पना के साथ इप्सोवा के तीन दिवसीय दिवाली मेले का किया उद्घाटन