Sitamarhi : बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर पहुंच गया है। सोनबरसा थाना क्षेत्र के चिलरी गांव में चावल कारोबारी सोनेलाल महतो को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। बीती देर शाम कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सोनेलाल को आनन-फानन में सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीतामढ़ी में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हाल के दिनों में जिले में कारोबारी, किसान और शराब तस्कर की हत्या के बाद अब चावल कारोबारी को निशाना बनाया गया है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर अपराधियों की तलाश कर रही है। हालांकि, अभी तक हमलावरों की पहचान या हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है।
Also Read : भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मुकाबला रद्द, शिखर धवन बोले- ‘देश सबसे पहले’