Hazaribhag: हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिगहा बाजार के पास एनएच-19 पर तेज रफ्तार ट्रेलर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में मोहम्मद जमाल (53) और उनके बेटे मोहम्मद नौशाद (25) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया। घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
सोमवार सुबह मृतकों के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने चौपारण-चतरा मोड़ पर शव रखकर एनएच-19 को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और ट्रेलर चालक पर कार्रवाई की मांग की। जाम के कारण घंटों यातायात ठप रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस के साथ पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को न्याय और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रेलर और मोटरसाइकिल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also read: साकची में दुकान के बाहर से स्कूटी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात…