Dhanbad : धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तीलाटांड में चल रही एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब और कच्चा माल जब्त किया। उत्पाद विभाग के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें तीलाटांड और सोनारडीह क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद दोनों जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई।
कार्रवाई के दौरान तीलाटांड में दिनेश टुडू के घर से चल रही फैक्ट्री से 800 लीटर कच्चा स्प्रिट, पंचिंग मशीन, खाली बोतलें, ढक्कन, नकली रैपर और अन्य सामान बरामद किया गया। साथ ही सोनारडीह में सूरज महतो के घर से करीब 50 पेटी तैयार नकली शराब भी जब्त की गई।
अधिकारियों के मुताबिक, ये नकली शराब प्रसिद्ध ब्रांड के नाम से बनाई जा रही थी और इसे धनबाद के विभिन्न इलाकों में बेचने की योजना थी। जब्त शराब और सामग्री की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है।

Also Read : गवर्नर के हाथों मिला दिवाली गिफ्ट, गदगद हुए राजभवन कर्मी
Also Read : घाटशिला उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने किया नामांकन