Ranchi : जेसीआई रांची का बहुप्रतीक्षित एक्सपो उत्सव 2025, 16 से 22 सितंबर तक मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा। झारखंड का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर और कंज्यूमर फेस्ट माने जाने वाले इस मेले की शुरुआत रविवार को भूमि पूजन के साथ हुई। पूजा-अर्चना के बाद अब अगले 8 दिनों में मोराबादी मैदान मेले के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
7 दिन का शानदार मेला
इस बार एक्सपो उत्सव पूरे 7 दिनों तक चलेगा। दुर्गा पूजा और दिवाली से पहले यह मेला खरीदारी के लिए शानदार मौका लेकर आएगा। कपड़े, गाड़ियां, मोटरसाइकिल, ई-स्कूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, रसोई उपकरण, घर सजावट का सामान, बच्चों के खिलौने और अन्य जरूरी चीजें यहां आसानी से मिलेंगी। मेले में आम लोगों के लिए प्रवेश सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक होगा। शनिवार को नाइट बाजार और रविवार को कुछ अतिरिक्त समय के लिए मेला खुला रहेगा।
इनकी रही मौजूदगी
भूमि पूजन समारोह में एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल, मंजूषा जयसवाल, अध्यक्ष प्रतीक जैन, विक्रम चौधरी, सौरभ शाह और नवीन गाड़ोदिया मौजूद थे।
Also read : RRB पैरामेडिकल भर्ती 2025 : 434 पदों के लिए आवेदन का आखिरी दिन कल, जल्द करें अप्लाई
Also read : अचानक मानगो पुल से छलांग लगाने लगी लड़की, तभी…
Also read : धनबाद खदान हादसा : 6 मजदूरों की मौ’त, मुआवजे और नौकरी पर बनी सहमति