Mumbai : मुंबई के चर्चित मीठी नदी घोटाले की जांच अब तेजी पकड़ चुकी है। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया का नाम सामने आने के बाद सोमवार सुबह वह EOW (आर्थिक अपराध शाखा) के दफ्तर में पेश हुए। जानकारी के अनुसार, डिनो करीब सुबह 11 बजे अधिकारियों के सामने बयान देने पहुंचे।
कॉल्स से खुला राज
EOW की जांच में कई नए खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि डिनो मोरिया, उनके भाई और इस घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम के बीच कई बार बातचीत हुई। इन फोन कॉल्स की रिकॉर्डिंग अब जांच एजेंसी की नजर में हैं। माना जा रहा है कि इनसे घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
क्या है मीठी नदी घोटाला?
यह घोटाला मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा मीठी नदी की सफाई के लिए स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों को महंगे किराए पर लेने से जुड़ा है। आरोप है कि ये मशीनें कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्रा. लि. से ऊंचे दामों पर ली गईं और करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ।
डिनो मोरिया की भूमिका
जांच में डिनो मोरिया और उनके भाई की भूमिका केवल दोस्ती तक सीमित नहीं दिख रही। कॉल रिकॉर्डिंग्स में भुगतान प्रक्रिया और मशीन रेंटल जैसे मुद्दों पर बातचीत होने के संकेत हैं। हालांकि, अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
EOW की अगली कार्रवाई
EOW अब सभी संदिग्धों के कॉल रिकॉर्ड, बैंक लेन-देन और अन्य दस्तावेज खंगाल रही है। आने वाले दिनों में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। डिनो मोरिया के करीबी सूत्रों का कहना है कि अभिनेता पूरी तरह जांच में सहयोग कर रहे हैं और किसी भी गड़बड़ी से इनकार कर चुके हैं।
Also Read : क्राइम की प्लानिंग करते राहुल सिंह गैंग के सात गुर्गे धराये, हथियार जब्त