हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में खाली सीटों पर होंगे नामांकन : प्रो. डा. एसके सिंह

JoharLive Team

हजारीबाग : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में खाली पड़ी 29 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा। यह जानकारी प्राचार्य प्रो. डा. एसके सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में खाली पडे सीटों के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रतियोगिता पर्षद के द्वारा काउंसलिग किया जा रहा है। काउंसिलिग का आधार नीट यूजी 2019 के परीक्षाफल है। ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज में अब तक 100 सीटों के विरूद्ध 71 नामांकन ही हो पाए हैं। वहीं नामांकन के संबंध में बताया कि झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रतियोगिता पर्षद के द्वारा भेजी गई सूची के अनुरूप नामांकन लिया जाएगा। साथ ही बताया कि नामांकन प्रक्रिया दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद प्रारंभ की जाएगी। जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के बाद मेडिकल कॉलेज की मान्यता को लेकर मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की टीम के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में यथांसभव सभी फेर बदल किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में विलंब से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के कारण 29 सीटें खाली रह गई हैं। इसे पूरा करने के लिए मेधा सूची के अनुसार काउंसिलिग की जा रही है। वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौ सीटों में से केंद्र के पंद्रह प्रतिशत कोटे की पंद्रह सीटों पर भी राज्य के संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रतियोगिता पषर्द को काउंसिलिग करने की अनुमति प्रदान कर दी। इससे सभी 29 सीटों के लिए नामांकन लिया जा सकेगा।