Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया। चिनार कॉर्प्स, भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है, जबकि ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Operation Akhal, Kulgam | Chinar Corps, Indian Army tweets, “… One terrorist has been neutralised by the security forces so far. Operation continues.” https://t.co/Z2OTkxdy2D pic.twitter.com/QlwCIs0pEs
— ANI (@ANI) August 2, 2025
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को कुलगाम के देवसर क्षेत्र में अखल वन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने संयुक्त रूप से वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों ओर से कुछ देर तक फायरिंग हुई, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी जंगल में भाग निकले। सुरक्षाबलों ने रात में इलाके की घेराबंदी को और सख्त कर दिया।
शनिवार सुबह ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की। अन्य आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। बता दें कि कश्मीर घाटी में पिछले पांच दिनों में यह दूसरा बड़ा ऑपरेशन है। इससे पहले श्रीनगर के दाछीगाम में एक ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर सहित तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
Also Read : देवघर एम्स में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा चूक, चार पुलिसकर्मी निलंबित